“कांग्रेस को फिर से हराना है”

साठ साल से ज्यादा ही
जो राज सदा करते आये,
भारत माता की छाती पर
सांप लोटते ही आये,
जनता तो ये सोचे थी कि
वे नवयुग को लाएंगे,
ऐसा क्या आभास था वे
इस देश का मान गिराएंगे,
उन नेताओं के वंशज को,
हमें अब सबक सिखाना है,
देश को हमें बचाना है
कांग्रेस को फिर से हराना है ||

जाति धर्म में बाँट बाँट
जो लोगों को छलते आये,
झूठी मनमोहक नीतियों से
बस मनमुटाव करते आये,
अंग्रेज़ों ने जिस तरह से
देश को कभी बांटा था,
उसी तरह से देश राज्य को
छिन्न भिन्न करते आये,
तुम कश्मीरी, तुम दलित,
तुम माइनॉरिटी, आदिवासी हो,
कभी न कहा कि हे मनुज
तुम एक ही भारतवासी हो,
और तब भी बिन लज्जा के
खुद को सेक्युलर वे कहते हैं,
धर्मनिरपेक्षता की भगवन ये
कैसी परिभाषा कहते हैं,
झूठे वादे, प्रलोभनों की
बातों में अब नहीं आना है,
भारत मां को हमें बचाना है,
कांग्रेस को फिर से हराना है ||

दशकों तक तुमने राज किया
न विकास किया, न काम किया,
भृष्टाचार में लिप्त रहे
बस आराम किया, आराम किया,
जन जनता की एक पार्टी को
एक घर की पार्टी बना दिया,
जो तुम सा बोले वही ठीक
विपरीत को बंदी बना दिया,
और कहते हो कि इस देश में
न्याय बस कांग्रेस करती है,
और अन्याय से किस तरह
पहचत्तर का आपातकाल लगा दिया,
भर भर के तुमने घाव दिए
इस राष्ट्र को अब नहीं सहना है,
स्वयं को हमें बचाना है,
कांग्रेस को फिर से हराना है ||

घोटालों की बात चले
तो जिव्ह्या ही थक जाती है,
बोफोर्स, कोल्, टूजी, हेराल्ड
कहने में शर्म आ जाती है,
गाँधी, पटेल की पार्टी में
ये कैसे नेता आते गए,
जिस थाली में खाते गए
उसी में छेद बनाते गए,
कोई हिम्मत न कर पाया
ऐसे लोगो को फांसी दे,
कुछ न हो तो कम से कम
पार्टी से विदा करा ही दे,
पर ना तिलक, ना बोस ही
अब इस पार्टी को संभाले हैं,
संसद की गरिमा लजाते
कुछ नेता पार्टी चलाते हैं,
ऐसे किसी नेता को अपना
प्रतिनिधि नहीं बनाना है,
लोकतंत्र को हमें बचाना है
कांग्रेस को फिर से हराना है ||

इस पार्टी के नेताओं से
कुछ प्रश्न में करना चाहता हूँ,
क्यों चुन लूँ मैं कांग्रेस को,
ये निर्णय करना चाहता हूँ,
क्या किया उन नेताओं का
जो घोटाले करते गए,
क्या किया उन निर्लज्जों का
जो राष्ट्र सम्पदा हरते गए,
क्यों न रोका उन बोलों को
जो सेना का मनोबल गिराते हैं,
उन्हीं पे उंगली उठाते हैं
जो दुश्मन से हमें बचाते हैं,
राष्ट्र विरोधी तत्वों से
क्यों आप हाथ मिलते हैं,
सत्ता हासिल करने को
किस हद तक गिरते जाते हैं,
साफ़ छवि के एक नेता को
चोर चोर चिल्लाते हैं,
न्यायपालिका के निर्णयों को
मान क्यों नहीं पाते हैं,
कब तक सहारे झूठ के
राजनीति करते जाओगे,
कब सदाचार सतआचरन से
पार्टी को साफ़ बनाओगे,
इन प्रश्नों के उत्तर मिलना
सहज नहीं ये माना है,
राष्ट्रवाद को हमें बचाना है,
कांग्रेस को फिर से हराना है ||
कांग्रेस को फिर से हराना है ||

-ईशांश

One thought on ““कांग्रेस को फिर से हराना है””

Leave a comment