“चार बातें अपने मन से”

कहीं जब कोई न दिखे,
कभी जब कोई न मिले,
तो चार बातें इस मन से ही कर लेता हूँ मैं,
थोड़ा खुद को हंसाने को, कभी थोड़ा खुद को रुलाने को|

कभी ये मन मेरी समझ से परे है,
कभी सन्यासी तो कभी इच्छाओं से घिरे है,
एक पल शांत तो अगले पल ललचाता है,
पता नहीं कभी ये मन मुझसे क्या चाहता है,
जाने कैसे कैसे स्वांग रचाता है, मुझसे अपनी बातें मनवाने को,,
चार बातें इस मन से ही कर लेता हूँ मैं,
थोड़ा खुद को हंसाने को, कभी थोड़ा खुद को रुलाने को|

कभी इस मन के छोटे बड़े सपने होते हैं,
थोड़े से पूरे होते तो बहुत से अधूरे रहते हैं,
कभी ये मन छोटी बड़ी खुशियां ढूंढता है,
कुछ न मिले तो सपने देख कर ही खुश हो लेता है,
कब तक यूँ ही झूठे सपने दिखा के बहलाएगा मुझे,
कोई ज़रा आके पूछे इस दीवाने को,,
चार बातें इस मन से ही कर लेता हूँ मैं,
थोड़ा खुद को हंसाने को, कभी थोड़ा खुद को रुलाने को|

कभी ये मन कुछ ज्यादा मचल जाता है,
कल कुछ और चाहता था, आज कुछ और चाहता है,
कभी इसे सब अच्छा नज़र आता है,
तो कभी पल भर में सब बुरा हो जाता है,
जानी अनजानी गलतियां मुझसे करा के,
फिर छोड़ देता है मुझे आगे पछताने को,,
चार बातें इस मन से ही कर लेता हूँ मैं,
थोड़ा खुद को हंसाने को, कभी थोड़ा खुद को रुलाने को|

पर सच है,
ये मन ही जीवन में अलग तरह के रंग भरता है,
कभी अंदर कांटे सा चुभता, तो कभी फूल सा खिलता है,
कभी अपनों के मिलने पे बच्चों सा उछलता है,
तो कभी उनके बिछड़ने पे मायूस जा किसी कोने में छुपता है,
अच्छे बुरे के जाल में कभी जो फँस जाऊं मैं,
तो एक वही आता है कोई न कोई राह दिखाने को,
चार बातें इस मन से ही कर लेता हूँ मैं,
थोड़ा खुद को हंसाने को, कभी थोड़ा खुद को रुलाने को|

Leave a comment