तेरे मेरे दरमियां,
कुछ न कुछ तो है,
ये तेरा प्यार है,
या मेरा प्यार है,,
तेरे मेरे दरमियां..
बातों में तेरी, कोई खनक है
आँखों में है एक नशा,,
सांसो की तेरी, महकती खुशबु
जैसे रूहानी हवा,
जैसे रूहानी हवा है या फिर कोई बहार है,,
तेरे मेरे दरमियां,
जानेजां कुछ न कुछ तो है,
ये तेरा प्यार है,
या मेरा प्यार है,,
तेरे मेरे दरमियां..
सूरज की सुबह, की किरणों के जैसी
है ये तेरी मुस्कान,,
माथे की बिंदियाँ, होठों की लाली,,
लाते हैं एक तूफ़ान,,
तूफान कि जिससे होता मेरा दिल बेक़रार है,,
तेरे मेरे दरमियां,
कुछ न कुछ तो है,
ये तेरा प्यार है,
या मेरा प्यार है,,
तेरे मेरे दरमियां..